झबरेड़ा पुलिस ने एक शातिर ठग को किया गिरफ्तार, बड़े बुजुर्गों को झांसे में लेकर करता था ठगी

(रिपोर्ट दिलशाद खान)
(न्यूज़ रूड़कीं/झबरेड़ा) झबरेड़ा पुलिस ने एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया ठग इदरीस भंगेड़ी गांव का निवासी है जो अलग अलग बैंक के बाहर बड़े बुजुर्गों को अपने जाल में फंसाकर उनसे हज़ारों की ठगी करने का माहिर है। पकड़े गए ठग से झबरेड़ा पुलिस को एक कार,स्कूटी,डिस्कवर बाईक, एक तमंचा, कारतूस और वीवो मोबाइल फोन के साथ साथ 12 हज़ार की नगदी बरामद हुई है। एसपी देहात स्वपन किशोर सिंह ने सिविल लाइन कोतवाली पुलिस में एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि पकड़ा गया आरोपी इदरीस बेहद शातिर है जो पिछले लंबे समय से ठगी और ठप्पेबाज़ी की घटना में शामिल था। शहर के बैंक के बाहर बैठकर बड़े बुजुर्गों को आसानी से अपने जाल में फंसा लेता था अभी तक तीन ठगी की घटनाएं आरोपी इदरीस द्वारा स्वीकार कर ली गई हैं। आरोपी को गिरफ्तार करने में झबरेड़ा थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल,एसआई मनोज रावत, एसआई विपिन कुमार,हाकम सिंह,कांस्टेबल नूरहसन,जितेन्द्र सिंह,संदीप रावत,और सुनील कुमार के खास प्रयास रहे। प्रेस वार्ता के दौरान मंगलौर सीओ पंकज गैरोला आदि भी मौजूद रहे।