रुड़कीं- पुलिस ने अवैध रूप से गोदाम में रखे लाखो के पटाखे किये बरामद,मुकदमा दर्ज कर व्यापारी को किया गिरफ्तार

(दिलशाद खान)
(न्यूज़ रुड़कीं)रुड़कीं की गंगनहर कोतवाली पुलिस ने अम्बर तालाब मोहोल्ले में एक पटाखों के गोदाम पर छापेमारी कर गोदाम में अवैध रूप से रखे भारी मात्रा में पटाखे बरामद किये है।आरोपी ने आबादी के बीच गोदाम बनाकर भारी मात्रा में बिना अनुमति के अवैध पटाखे रखे थे।वही गोदाम स्वामी पीयूष जैन को गिरफ्तार कर लिया है गंगनहर कोतवाली पुलिस ने आरोपी पीयूष जैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है । पुलिस के मुताबिक आरोपी के गोदाम से बरामद पटाखों कि कीमत साढ़े तीन लाख रुपये बतायी गयी है। एसपी देहात स्वपन किशोर ने बताया कि हरिद्वार एसएसपी के द्वारा सभी थाना प्रभारी और कोतवाली प्रभारी निरीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि अपने अपने क्षेत्रों में सत्यापन अभियान चलाकर अवैध पटाखों के गोदाम पर कार्यवाही कर उनके स्वामियों के खिलाफ कार्यवाही करें। हाल ही में रुड़कीं मेंन बाजार स्थित कानूगोयान में एक बड़े पटाखा व्यापारी आलोक के गोदाम में आग लगने से चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी थी और तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे जिनका उपचार चल रहा है । जिसके बाद सभी थाना प्रभारी और चौकी प्रभारीयो को ऐसे लोगो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये थे जिसके बाद पुलिस ने पीयूष जैन के गोदाम पर छापा मारकर भारी मात्रा में अवैध रूप से रखे लाखों के पटाखे बरामद किये है पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए आरोपी पीयूष जैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है । दरअसल कोतवाली गंगनहर क्षेत्रान्तर्गत अवैध रूप से पटाखा निर्माण कंपनी एवं परिवहन तथा संकलन करने वालों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए आरोपी पीयूष जैन को 14 पेटी अवैध रूप से रखे बारूद से बने पटाख़ों सहित दबोचा गया । पश्चिमी अंबर तालाब आनंद टेंट हाउस वाली गली स्थित गोदाम से दबोचे गए आरोपी पीयूष जैन के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है ।