रुड़कीं विधायक ने नवनियुक्त ज़िला संयोजक अनम अंसारी का बुके देकर किया ज़ोरदार स्वागत,मिठाई खिलाकर दी बधाई

(दिलशाद खान)
(न्यूज़ रुड़की) रुड़कीं विधायक प्रदीप बत्रा के कैम्प कार्यालय पर पहुँची नवनियुक्त ज़िला संयोजक अनम अंसारी का रुड़कीं विधायक ने बुके देकर स्वागत किया।वही अनम अंसारी को रुड़कीं विधायक ने मिठाई खिलाकर बधाई दी।
वही अनम अंसारी ने रुड़कीं विधायक का आभार व्यक्त किया इस मौके पर उनके साथ उनके पिता मुख्तार अंसारी भी मौजूद रहे।मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की ज़िला संयोजक अनम अंसारी का जगह जगह स्वागत हो रहा है और उन्हें बधाई देने वालो का भी तांता लगा हुआ है । वही अनम अंसारी का कहना है वो लगातर सरकार कि कल्याणकारी योजनाओं योजनाओं की जानकारी ज़रूरतमंदों तक पहुँचा रही है और संगठन को मजबूत करने के लिये हर सम्भव प्रयास कर रही है और लोगो से अपील कर रही है ज़्यादा से ज़्यादा महिलाये उनसे जुड़कर अपना खुद का रोज़गार खड़ा करे और आत्मनिर्भर बने। अनम अंसारी पिछले लंबे समय से समाजसेवा कर रही है और गरीब लड़कियों को आत्मनिर्भर बना रही है ।स्टाईल आईकॉन यूनिसेक सैलून एंड एकेडमी की संचालिका अनम अंसारी ने एक ब्रांच कलियर के रहमतपुर रोड पर खोली है जहाँ सेकड़ो लड़किया निशुल्क ब्यूटी पार्लर का कोर्स सिख रही है ।
वही अनम अंसारी ने कलियर के रहमतपुर रोड पर महिला दिवस बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया जिसमे ब्यूटी पार्लर की लड़कियों ने रंगारंग क्रायक्रम प्रस्तुत कर समा बांध दिया।अनम अंसारी ने घर घर जाकर महिलाओ को जागरूक किया और कार्यक्रम में आने का न्यौता देते हुए उन्हें बताया वो खुद का रोज़गार करके आत्मनिर्भर बन सकती है ।अनम अंसारी का कहना है वो आगे भी कार्यक्रम का आयोजन करती रहेंगी ।इस मौके पर बड़ी संख्या में महिलाये व युवतियां मौजूद रही वही कार्यक्रम में पहुँचे कलियर थाना प्रभारी जहांगीर अली ने अनम अंसारी के महिलाओ को जागरूक करने और रोज़गार देकर आत्मनिर्भर बनाने के लिये सराहना कि और उनका होंसला बढ़ाया।आंचल,शादमानी,कुनिका,नेहा,अंजू चड्डा,गरिमा गुप्ता,अस्मा अल्वी,नजमी फातिमा,अंकिता धीमान आदि उपस्थित रहे।