ब्रेकिंग न्यूज़ -होली कि खुशियां मातम में बदली गंगनहर में दो युवक डूबकर लापता
(दिलशाद खान)
(न्यूज़ रुड़कीं) रुड़कीं में अलग अलग हादसों में दो युवकों के गंगनहर में डूबने से हड़कंप मच गया दोनों परिवारों में होली कि खुशियां मातम में बदल गयी ।
रुड़कीं सोनाली पार्क गंगनहर में दो दोस्तो के साथ नहाने गया आदर्श नगर निवासी 22 वर्षीय विनय पानी के तेज बहाव में डूबकर लापता हो गया किनारे बैठे दोनों युवकों ने शोर मचाया लेकिन देखते ही देखते वो गंगनहर में डूबकर लापता हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची सिविल लाईन कोतवाली पुलिस ने गोताखोरों की मदद ली काफी तलाश की लेकिन कोई कामयाबी हाथ नही लगी । वही लापता युवक के डूबने कि खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया फिलहाल सिविल लाईन कोतवाली पुलिस ने दो दोस्तों को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया है।
वही दूसरा हादसे में भी दो दोस्तों के साथ गया युवक गंगनहर में नहाने चला गया दोनों दोस्त बाहर बैठ गये। तभी शेखपुरी के 28 वर्षीय रजत कुमार पानी के तेज बहाव में डूबकर लापता हो गया । सूचना मिलने पर पहुँची सिविल लाईन कोतवाली पुलिस ने गोताखोरो की मदद से काफी तलाश की लेकिन उसका भी कुछ पता नही चला ।फिलहाल पुलिस रजत के परिजनों से संपर्क कर रही है । वही दोनों युवकों के गंगनहर में डूबने से दोनों परिवारों की होली की खुशियां मातम में बदल गयी।