खानपुर विधायक उमेश कुमार ने चार नवनिर्मित सड़को का किया उद्धघाटन,20 साल से बदहाल हालात में थी सड़के

(दिलशाद खान)
(न्यूज़ खानपुर)वरिष्ठ पत्रकार एवं विधायक खानपुर उमेश कुमार के द्वारा अपनी विधानसभा में अपनी निधि से 4 नवनिर्मित सड़कों की नई सौगात दी गई है जिसमें विधायक उमेश कुमार के द्वारा ग्राम बुक्कनपुरपुर ग्राम हज्जर पुर ,ग्राम जोरासी ग्राम ,जैनपुर नवनिर्मित सड़कों का उद्घाटन किया गया है । गौरतलब है कि उमेश कुमार लगातार खानपुर विधानसभा को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं इसी कड़ी में उमेश कुमार के द्वारा लगातार विकास कार्य अपने क्षेत्र में कराने का काम कर रहे हैं इसी कड़ी में उमेश कुमार के द्वारा अपनी विधायक निधि से ग्राम हज्जरपुर में ग्राम बुक्कनपुर , जोरासी जैनपुर में नवनिर्मित सड़कों का उद्घाटन किया गया ।
बताया जा रहा है यह सड़कें पिछले 20 साल से अपनी बदहाली की स्थिति में थी और यहां के लोग इन सड़कों के न बनने से पिछले 20 साल से लगातार परेशान थे और उमेश कुमार से इस बारे में जब गुहार लगाई तो उमेश कुमार के द्वारा इन सड़कों को बनाने का काम किया गया है उमेश कुमार का स्वागत बड़े ही भव्य तरीके से प्रत्येक गांव में किया गया आतिशबाजी और ढोल नगाडडो ,फूल मालाओं से उमेश कुमार का स्वागत किया गया । इस अवसर पर ग्राम प्रधान शिकारपुर नौशाद ,सुंदर शर्मा जी कुलदीप शर्मा जी ,विनोद शर्मा तबरेज प्रधान ,शमीम बीडीसी, मतलूब हसन ,असलम प्रधान जी, जाहिद बाबा ,सलीम अहमद ,नावेद ,गांधी प्रधान, उस्मान पुर आदि मौजूद रहे