नशा मुक्ति अभियान के तहत बी एस एम (पीजी) कॉलेज रुड़की में स्लोगन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

(दिलशाद खान)
(न्यूज़ रूडकी) । उत्तराखंड सरकार द्वारा घोषित नशा मुक्ति अभियान के तहत बी एस एम (पीजी) कॉलेज रुड़की में एंटी ड्रग सेल समिति के द्वारा नशा मुक्ति विषय पर एक स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ इसमें प्रतिभाग किया तथा नशे से बचने व नशे से होने वाली हानियों से सम्बंधित स्लोगन तैयार किये गए । इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान देवांश बीए प्रथम वर्ष, दूसरा स्थान कुमारी रेशमा बीए द्वितीय वर्ष और तीसरा स्थान बीएससी तृतीय वर्ष की कुमारी प्रिया कोरी ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए बी एस एम.(पीजी )कॉलेज के निदेशक रजनीश कुमार शर्मा ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी को रचनात्मक कार्यों की दिशा में लगाया जाना चाहिए। उपेक्षा, दिशा हीनता और एकांकीपन के शिकार युवा पीढ़ी के कदम गलत दिशा में उठ जाते हैं और वह नशा करने लगते हैं। हर अभिभावक और अध्यापक कि यह ड्यूटी है कि वह अपने बच्चों की गतिविधियों पर ध्यान रखें कि कहीं उनका बच्चा गलत दिशा में तो नहीं जा रहा है। महाविद्यालय के प्राचार्य कैप्टन डॉ गौतम वीर ने कहा कि उत्तराखंड सरकार के निर्देश पर महाविद्यालय में इस तरह के जागरूकता अभियान इसलिए चलाए जा रहे हैं कि 2025 तक उत्तराखंड देव भूमि को ड्रग्स फ्री बनाया जा सके।
एंटी ड्रग्स समिति की नोडल अधिकारी डॉ अलका तोमर ने इस अवसर पर कहा कि यदि कोई व्यक्ति नशे का शिकार हो चुका है तो हमें उसके साथ प्रेम और सद्भावना दिखानी होगी तभी वह ड्रग्स को छोड़ने की हिम्मत जुटा पाता है। इस अवसर पर डॉ सुनीता कुमारी और डॉ सुरजीत सिंह गांधी ने छात्र छात्राओ भी संबोधित किया। निर्णायक मंडल में डॉ रीमा सिन्हा, डॉ मनोरमा शर्मा एवं डॉ सुष्मिता पंत रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ शिखा जैन, डॉ एस के महला, डॉ इंदु अरोड़ा, डॉ सीमा गुप्ता, डॉ अर्चना त्यागी, डॉ संजय धीमान, डॉ नेहा शर्मा, डॉ प्रवीण शर्मा, देवानंद शर्मा, प्रोफेसर संजय धीमान, डा दीपक डोभाल,अमित शर्मा, महबूब आलम, अभय कुमार, शाहिद, डॉ प्रविंद्र शास्त्री (झबिरण)विकास, प्रवीण कुमार आदि का सहयोग रहा। इस अवसर पर विशु, अंजलि, हिमांशु, शिवानी, साक्षी, नेहा, अरशद, आदि उपस्थित रहे।