रुड़कीं हरिद्वार विकास प्राधिकरण की टीम ने 1 अवैध प्लॉटिंग और दो व्यवसायिक भवन पर लगायी सील

(दिलशाद खान)
(न्यूज़ रुड़कीं) रुड़कीं हरिद्वार विकास प्राधिकरण ने बढ़ेरी में 1 अनाधिकृत प्लॉटिंग व नगला व शेरपुर मेबन रहे अवैध व्यावसायिक भवन पर सील की कार्यवाही की है।
रुड़कीं हरिद्वार विकास प्राधिकरण अवैध निर्माण व अवैध कालोनियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रहा है । टीम का गठन कर आज प्राधिकरण की टीम ने सीलिंग की कार्यवाही की है।प्राधिकरण के एई डीएस रावत का कहना है बिना नक्शे के निर्माण करने वालो को किसी भी सूरत में बक्शा नही जायेगा।आज पहुँची हरिद्वार विकास प्राधिकरण कि टीम ने अवैध रूप से कार्य कर रहे दो व्यवसायिक भवन व एक कॉलोनी पर बड़ी कार्यवाही करते हुए सील लगा दी है ।जिसमे बढ़ेरी में 1 अनाधिकृत प्लॉटिंगनगला और शेरपुर में दो व्यावसायिक भवन पर रुड़की विकास प्राधिकरण की टीम ने सील लगा दी।
