संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की शोभायात्रा में पहुँचे संजय अरोड़ा ने फीता काटकर शोभा यात्रा का किया शुभारंभ

(दिलशाद खान)
(न्यूज़ रुड़कीं)रविदास जयंती के मौके पर रुड़कीं के सलेमपुर गांव में पहुँचे वरिष्ठ भाजपा नेता संजय अरोड़ा का ज़ोरदार स्वागत किया गया। संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की शोभायात्रा में बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे संजय अरोड़ा ने फीता काटकर शोभा यात्रा का शुभारंभ किया।
इस मौके पर संजय अरोड़ा ने कहा कि संत रविदास जी ने हमेशा हर वर्ग के लिए अपने आप को समर्पित रखा । वह किसी एक समाज के नहीं थे वह हर समाज को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते थे । उनकी प्रेरणा हमेशा सबको साथ लेकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है हमें संत रविदास के बताए मार्ग पर चलना चाहिए और उसका अनुसरण करना चाहिए ।वरिष्ठ भाजपा नेता संजय अरोड़ा ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा की संत रविदास जयंती हर साल माघ मास की पूर्णिमा तिथि के दिन मनाई जाती है। इस साल रविदासजी की जयंती 5 फरवरी को मनाई गयीं। रविदास जी का जन्म माघ पूर्णिमा के दिन उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर स्थित गोवर्धनपुर गांव में 1376 ईस्वी को हुआ था। ऐसा कहा जाता है कि जिस दिन रविदास जी का जन्म हुआ था उस दिन माघ पूर्णिमा के साथ साथ रविवार का दिन था इसलिए उनका नाम रविदास रखा गया रविदास जी ने हमेशा ही भेदभाव को दूर कर सामाजिक एकता का प्रचार प्रसार किया संत रविदास जी अपनी कविताओं के जरिए भी यही संदेश दिया करते थे इसके अलावा मैं अपनी कविताओं में अवधी उर्दू फारसी राजस्थानी खड़ी बोली और रहता दी का भी प्रयोग किया करते थे उनके 40 पद पवित्र धर्म ग्रंथ गुरु ग्रंथ साहब मैं भी सम्मिलित किए गए।