*पैशनेट ने फाईनल मैच में स्पाइसी विलेज टीम को हराकर ट्रॉफी पर किया कब्ज़ा*
(KNEWS18 (दिलशाद खान)
(न्यूज़ रुड़कीं/लक्सर) । सुपर गोल्ड कप का फाइनल मैच पैशनेट क्रिकेट एकेडमी और स्पाइसी लक्सर के बीच खेला गया। पैशनेट ने फाइनल मैच जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। हरिद्वार रोड स्थित वीजी क्रिकेट एकेडमी के मैदान में 23 फरवरी को शुरू हुए सेकेंड सुपर गोल्ड कप टूर्नामेंट में शामिल 16 टीमों के बीच कई मुकाबले हुए। बृहस्पतिवार को टूर्नामेंट के फाइनल मैच में पैशनेट क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। उन्होंने निर्धारित ओवरों में चार विकेट खोकर कुल 172 रन बनाएं । लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्पाइसी विलेज की टीम 135 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मैंने ओफ़ दी मैच मनीष गॉड ,मैन ऑफ द सीरीज शुभम चौधरी रहे बेस्ट बॉलर हैनिश गॉड , बेस्ट बैट्समैन आयुष चौहान, बेस्ट विकेटकीपर मधुर सचदेवा चुने गए।
फाइनल मैच में मुख्य अतिथि बीसीसीआई के जिला सचिव बंदर मोहन भारतवाल, कोच अवतार सिंह चौधरी और प्रणव प्रताप सिंह ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर हिमांशु सैनी,शुभम चौधरी,आदित्य सहगल, शिवम सैनी, चिराग, स्वराज आदि मौजूद रहे ।