हरिद्वार रुड़कीं विकास प्राधिकरण के प्रयासों से विभिन्न कंपनियों द्वारा जोशीमठ आपदा पीड़ितों के लिये आयी राहत सामिग्री

(दिलशाद खान)
(न्यूज़ रुड़कीं )उत्तराखण्ड के चमोली जनपद के अन्तर्गत आपदाग्रस्त जोशीमठ क्षेत्र के स्थानीय नागरिकों को त्वरित मानवीय सहायता हेतु संयुक्त सचिव, श्री अभिनव शाह द्वारा दिये गये निर्देषों के क्रम में विभिन्न कम्पनियों/व्यक्तियों से सम्पर्क किया गया जिनके द्वारा पीड़ितों की सहायता के लिये बड़ी संख्या में विभिन्न कंपनियों द्वारा कम्बल प्रदान किये गए ।

जिसमे मैसर्स हीरो रियल्टी के प्रबन्धक श्री दीपक शर्मा द्वारा 300 कम्बल,मैसर्स जुब्रिलियन्ट फार्मा कम्पनी, भगवानपुर के प्रबन्धक श्री विजय मिश्रा जी द्वारा 200 कम्बल, मैसर्स कोटेक फार्मा के स्वामी श्री हरीष चन्द्र द्वारा 150 कम्बल तथा श्री अमनीष गुप्ता, आर्किटेक्ट, सिविल लाईन, रूड़की द्वारा 50 कम्बल एवं मैसर्स मुल्तानी फार्मा द्वारा आयुर्वेदिक च्यवनप्राश प्राधिकरण के शाखा कार्यालय, रूड़की के सहायक अभियन्ता, श्री डी0एस0 रावत को उपलब्ध कराये। मानवीय सहायता त्वरित रूप से प्रदान किये जाने के लिये राहत सामग्री को तहसील प्रशासन को सुपुर्द किया गया है। प्राधिकरण कार्यालय उक्त उदारवादी व्यक्तियों को हृदय से आभार प्रकट करता है।इस दौरान हरिद्वार रुड़कीं विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता ने कहा कि आपदा से पीड़ित व्यक्तियों की सेवा करना धर्म का कार्य है इससे बड़ी कोई सेवा नही हो सकती आगे भी इस तरह के प्रयास उनके द्वारा होते रहेंगे । गौरतलब है कि डीएस रावत की मेहनत के बल पर विभिन्न कंपनी द्वारा इस सहायता को पीड़ित लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान डीएस रावत ने बताया की जैसे जैसे विभिन्न कंपनियों द्वारा सामिग्री उनके पास आती रहेगी वो ज़िला प्रशासन से लेकर तहसील प्रशासन को सामिग्री सौंपते रहेंगे। हरिद्वार रुड़कीं विकास प्राधिकरण के ए ई डीएस रावत ने कहा सभी कर्मचारियों का सहयोग प्राप्त हुआ।