रुड़की सिविल लाईन कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को धर दबोचा

(दिलशाद खान)
(न्यूज़ रुड़कीं) रुड़कीं की सिविल लाईन कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी कर रहे दो व्यक्तियों को धर दबोचा दोनों के पास से पुलिस को 74 पव्वे अवैध देशी शराब (पिकनिक मार्का) के बरामद हुए है दोनों ही स्प्लेंडर बाईक पर अवैध शराब की तस्करी कर रहे थे । दोनों आरोपी रौनक और किशन उर्फ चंकी गोलभट्टा मोहनपुरा के निवासी है जिन्हें अवैध शराब का परिवहन करते हुए गोलभट्टा मोहनपुरा रूड़की से पुलिस ने दबोच लिया दोनों के विरुद्व कोतवाली रुड़की पर आबकारी अधिनिमय के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
दरअसल सिविल लाईन कोतवाली प्रभारी महेश जोशी ने बताया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री/तस्करी की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा निर्देशित किया गया था जिस पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुड़की महेश जोशी द्वारा हल्का प्रभारी/बीट कर्म0गणों को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर रवाना किया गया जिसके अनुपालन में आज दिनांक 22.04.2023 को रुड़की पुलिस द्वारा मो0 सा0 सं0 यूके 17 ई 5385 में अवैध शराब का परिवहन करते 02 व्यक्तियो को गोलभट्टा मोहनपुरा रूड़की में पकड़ लिया जिसके विरुद्व कोतवाली रुड़की पर आबकारी अधिनिमय के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
*पंजीकृत अभियोग*
*मु0अ0सं0 291/2023 धारा 60/72 Ex. Act*
*गिरफ्तार अभियुक्त*
1-रौनक पुत्र अजय सिह निवासी गोलभट्टा मोहनपुरा कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार ।
2-किशन उर्फ चिन्की पुत्र सुरेश निवासी गोलभट्टा मोहनपुरा कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार
*बरामदगी-*
1- *74 पव्वे अवैध देशी शराब (पिकनिक मार्का)*
2- *मो0सा0 यूके 17 ई 5385 स्प्लेंडर प्लस*
*पुलिस टीम का विवरणः-*
1- अ0उ0नि0 महेश चन्द्र- कोतवाली रुड़की
2-हे0कानि0 विरेश कुमार- कोतवाली रुड़की
3-कानि0 अनिल चौहान- कोतवाली रुड़की