रुड़कीं सिविल लाईन कोतवाली पुलिस ने आईआईटी रुड़की के एक व्यक्ति पर कार्यवाही करते हुए किया गिरफ्तार
(दिलशाद खान)
(न्यूज़ रुड़कीं) रुड़कीं सिविल लाईन कोतवाली पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया इस दौरान 32 वर्षीय रवि कुमार पुत्र रामदास विकास कुंज आईआईटी रुड़कीं निवासी को शांति व्यवस्था भंग करते हुए पाया गया । पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही करते हुए धारा 151 लगाकर न्यायालय के समक्ष पेश करने की तैयारी कर रही है।
दरअसल सिविल लाईन कोतवाली प्रभारी महेश जोशी ने बताया आज दिनांक 23.04.2023 को रुड़की पुलिस द्वारा शान्ति व्यवस्था प्रभावित करने वाले एक व्यक्ति रवि कुमार पुत्र रामदास निवासी कुंज आई0आई0टी0 रुड़की कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार उम्र 32 वर्ष* को विकास कुंज आई0आई0टी0 रुड़की से अंतर्गत *धारा 151 सी0आर0पी0सी0 में गिरफ्तार* किया गया । अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
1. रवि कुमार पुत्र रामदास निवासी कुंज आई0आई0टी0 रुड़की कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार ।
*पुलिस टीम*
1-उ0नि0 कर्मवीर सिह – कोतवाली रुड़की
2-कानि0 95 नापु0 सुरेन्द्र – कोवताली रुड़की
3-होगा0 मेघराज – कोतवाली रुड़की