रुड़कीं के रामदयाल चौक पर चोरों ने बंद दुकान में तालों और नगदी पर किया हाथ साफ,पीड़िता ने दी तहरीर
(दिलशाद खान)
(न्यूज़ रुड़कीं) रुड़कीं के मेंन बाजार स्थित रामदयाल चौक में देर रात चोरों ने बंद दुकान से हज़ारों के ताले और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। चोर दुकान के पीछे के रास्ते से लकड़ी का दरवाज़ा तोड़कर दुकान में दाखिल हुए और दुकान के ताले और गल्ले में रखी नगदी लेकर फरार हो गये।
सुबह जब दुकान मालकिन रुखसाना ने दुकान खोली तो बिखरा सामान और गल्ले से रुपये गायब देखकर उनके होश उड़ गये ।पीड़िता ने पुलिस को सूचना दी सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और चोरों की तलाश में जुट गई है। पीड़िता रुखसाना ने बीटी गंज चौकी मे तहरीर देकर पुलिस से कार्यवाही की मांग की है । पुलिस आस पास के लोगो से पूछताछ कर रही है और तहरीर के आधार पर पूरे मामले की जांच में जुट गई है।