रुड़कीं- ड्रग्स फ़्री देवभूमि मिशन 2025 को सफल बनाने के लिये इमली रोड में आयोजित किया गया चौपाल कार्यक्रम
(दिलशाद खान)
(न्यूज़ रुड़कीं)माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के द्वारा उत्तराखंड को ड्रग्स फ्री करने के लिए चलाई जा रही ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को साकार करने को लेकर आज इमली रोड पर एस०एस०पी० हरिद्वार के आदेश पर चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें प्रभारी निरीक्षक रुड़की द्वारा चौकी सोत बी को साथ लेकर सभी मोहल्लेवसियों के साथ नशे के सम्बन्ध में वार्ता की गई और मोहल्ले के लोगो को समझाया गया कि नशे के कारोबार को किसी भी प्रकार से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा यदि कोई व्यक्ति नशे के कारोबारी की मदद करता हुआ भी पाया गया तो उसके विरुद्ध भी उसी प्रकार से कार्रवाई की जाएगी। जैसा कि नशे के कारोबारी के विरूद्ध की जाती है।
मोहल्ले में नशा करने वाले व्यक्तियों की काउंसलिंग कर उन्हे नशा मुक्त करने व नशा बेचने वाले व्यक्तियों की सूचना पुलिस को देने के सम्बन्ध में भी मोहल्ले के लोगों के साथ विस्तार से चर्चा की गई ।इस मौके पर मोहल्ले वासियो के द्वारा भी पूर्ण सहयोग दिये जाने हेतु आश्वासन दिया गया है। इसके अतिरिक्त सभी मोहल्ले वासियो को गौरा शक्ति एप, यातायात तथा साइबर अपराध के संबंध में जानकारी दी गयीं।इस मौके पर पहुंचे जमा मस्जिद के मुफ़्ती सलीम व मौलाना अरशद ने लोगो को जागरूक करते हुए नशे से दूर रहने की बात कही।इस कार्यक्रम में इमली रोड के बड़ी संख्या में ज़िम्मेदार लोग शामिल रहे।वही सत्ती मोहल्ला के पार्षद मोहसिन व ईशवर लाल शास्त्री ने कहा सभी क्षेत्रवासियों को जागरूक किया जा रहा है युवाओं के लिए खास तौर पर यह कार्यक्रम रखा गया है और इस कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न मंचन करके युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई है और नशे से दूर रहने की अपील की गई है जिसमें काफी संख्या में युवाओं ने शिरकत की है और नशामुक्त अभियान का समर्थन किया है।इस अवसर पर मौलाना अरशद ने युवाओं से नशे से दूर रहने का संदेश दिया
उन्होंने उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान के अंतर्गत सभी युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की।इस मौके पर सिविल लाईन प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र चौहान,सौत बी चौकी प्रभारी मनोज ममगई,विपिन, मोहसिन पार्षद,ईशवर लाल शास्त्री,मौलाना अरशद,मुफ़्ती सलीम,बेबी खन्ना,शाहिद,सलमान फरीदी,आबिद ,अहसान कुरैशी,वसीम,मुन्ना,हीरा,मोनीश,टिंकू,हमज़ा,बबलू,परवेज़ आदि मौजूद रहे।