झबरेड़ा थाना पुलिस ने एक शातिर आरोपी को किया ज़िला बदर,पुलिस ने यूपी सहारनपुर की सीमा पर ले जाकर छोड़ा
(दिलशाद खान)
(न्यूज़ झबरेड़ा)झबरेड़ा थाना पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ ज़िला बदर की कार्यवाही की है आरोपी संदीप उर्फ बारीकी पुत्र सूर्य प्रकाश निवासी ग्राम लाठर देवा हुन थाना झबरेड़ा का निवासी है आरोपी संदीप बेहद शातिर अपराधी है जो पूर्व में चोरी करने के मामले में दो बार जेल जा चुका है ।
आरोपी के गाँव मे रहने से ग्रामीनो में भय का माहौल था जिसे देखते हुए झबरेड़ा थाना पुलिस ने आरोपी संदीप पर एक महीने के लिये ज़िला बदर की कार्यवाही की है ।पुलिस ने आरोपी के गाँव मे पहुँचकर मुनादी कराई और उत्तर प्रदेश जनपद सहारनपुर की सीमा में पार कराया तथा पुलिस के द्वारा ज़िला बदर रहने के नियमों से अवगत कराया गया ।
झबरेड़ा थाना प्रभारी धर्मेंद्र राठी ने बताया अपर जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के अनुपालन में अपराधिक प्रवृत्ति रखने वाले आरोपी को ज़िला बदर किया गया है*
दिनांक 23.05.2023 को अपर ज़िला मजिस्ट्रेट वित्त एवं राजस्व हरिद्वार के आदेश के अनुपालन में थाना क्षेत्रान्तर्गत निवासरत अपराधिक प्रवृत्ति एवं शातिर किस्म अपराधी अभियुक्त संदीप उर्फ बारीकी पुत्र सूर्य प्रकाश निवासी ग्राम लाठर देवा हुन थाना झबरेड़ा हरिद्वार जिसके द्वारा थाना क्षेत्र में चोरी के मामले दर्ज है जिससे जनता के बीच भय व्याप्त है पुलिस द्वारा आरोपी के गांव में जाकर मुनादी कराई गई तथा उत्तर प्रदेश जनपद सहारनपुर की सीमा में पार कराकर 1 महीने हेतु जिला बदर किया गया तथा जिला बदर रहने के नियमों से अवगत कराया गया। अभियुक्त पूर्व में चोरी के दो मामलों में जेल जा चुका है।