झबरेड़ा थाना पुलिस ने मानसिक रूप से दिव्यांग को उसके परिजनों से मिलवाया,परिजनों ने पुलिस का किया धन्यवाद
(दिलशाद खान)
(न्यूज़ झबरेड़ा)झबरेड़ा थाना पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए एक मानसिक रूप से दिव्यांग को उसके परिवार से मिलाया है। मेहराज के मिलने के बाद परिवार ने पुलिस के प्रति अपना आभार प्रकट किया है । 23 वर्षीय मो.मेहराज थाना दौराला ज़िला मेरठ उत्तर प्रदेश का निवासी है जो लापता हो गया था तभी से परिजन उसकी तलाश में जुटे थे। थाना झबरेड़ा प्रभारी धर्मेंद्र राठी के अनुसार थाना झबरेड़ा क्षेत्रान्तर्गत मानसिक रूप से बीमार मोहम्मद मेहराज पुत्र मोहम्मद इसरार निवासी ग्राम केली थाना दौराला ज़िला मेरठ उत्तर प्रदेश उम्र 23 वर्ष घूमता हुआ पाया गया जिसे स्थानीय पुलिस द्वारा थाने लाया गया जिसकी पुलिस ने जानकारी जुटाकर उसके पिता मोहम्मद इसरार व परिजनों के सुपुर्द कर दिया पुलिस के इस कार्य की परिजनों ने सराहना करते हुए पुलिस का धन्यवाद किया।