पुलिस ने अम्बर तालाब निवासी एक आरोपी दबोचा,315 बोर का तमंचा और दो ज़िंदा कारतूस बरामद

(दिलशाद खान)
(न्यूज़ रुड़कीं)रुड़कीं सिविल लाईन कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है । पुलिस को आरोपी के पास से 1 अवैध तमंचा 315 मय 2 ज़िंदा कारतूस बरामद हुए है। साथ ही पुलिस ने एक वाहन बुलेरो सं Uk17F6068 mv. Act में सीज़ किया है रुड़कीं कोतवाली पुलिस के मुताबिक आरोपी पुल्कित पुत्र स्व0 पंकज गोयल निवासी पूर्वी अंबर तालाब रुड़की कोतवाली गंगनहर है जिसे पुलिस ने धर दबोचा।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के लिए चालान कर दिया है।
सिविल लाईन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया दिनांक 30.05.2023 को रूडकी पुलिस द्वारा एक व्यक्ति *पुल्कित पुत्र स्व पंकज गोयल निवासी पूर्वी अंबर तालाब रुड़की कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार* को स्थान आईआईटी गेट नंबर 8 वाली गली रूड़की से *01 अवैध तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस* के साथ धर दबोचा जिसके खिलाफ कोतवाली रूड़की पर आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
*पंजीकृत अभियोग*
मु0अ0सं0 358 /2023
धारा 3/25 आर्म्स एक्ट ।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
पुल्कित पुत्र स्व0 पंकज गोयल निवासी पूर्वी अंबर तालाब रुड़की कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार l
*बरामदागी माल*
1- 01 अदद तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस ।
*एक वाहन बुलेरो सं Uk17F6068 mv. Act में सीज़*
*पुलिस टीम:-*
1- उ0नि0 विशाखा असवाल- कोतवाली रूड़की
2- हे0कानि0 प्रवीण- कोतवाली रूडकी
3- कानि0 राजेन्द्र सिंह- कोतवाली रूड़की