प्रेस क्लब रुड़की तथा ओम श्री हर-हर महादेव सेवा मंडल द्वारा लगाए गए शिविर में मेयर गौरव गोयल ने की शिवभक्तों की सेवा
(दिलशाद खान)
(न्यूज़ रुड़की)ओम श्री हर-हर महादेव सेवा मंडल एवं प्रेस क्लब,रुड़की रजिस्टर्ड के तत्वावधान में कई दिनों से लगातार शिवभक्तों की सेवा में चलाए जा रहे प्रसाद (भोजन) एवं चिकित्सा शिविर में पहुंचे मेयर गौरव गोयल ने कहा कि दिन-रात शिवभक्तों की सेवा में लगे सेवा मंडल एवं प्रेस क्लब के सदस्यों का सेवा कार्य बड़ा ही सराहनीय है।
विगत अनेक वर्षों से जिस प्रकार इन लोगों के द्वारा हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर आ रहे शिवभक्तों की सेवा की जा रही है,वही सच्ची नारायण सेवा है।भोलेनाथ के भक्तों की सेवा करने से शिव भगवान बहुत प्रसन्न होते हैं और सभी को ऐसे सेवा कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।नहर किनारे स्थित प्रेस क्लब भवन पर लगाए गए कांवड़ सेवा शिविर में प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक शर्मा,संयोजक कमल चावला तथा अनिल सैनी आदि ने मेयर गौरव गोयल को पटका पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।इस अवसर पर सुभाष सक्सेना,तोषेंद्रपाल सिंह, रियाज कुरैशी,दीपक अरोड़ा,टीना शर्मा,राहुल सक्सेना,मोनू चावला,मनोज सोनकर,रामपाल गोस्वामी, बबलू सैनी,नितिन कुमार,गौरव वत्स,मिक्की जैदी,योगराज पाल आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।