शिव महापुराण कथा के प्रथम दिन निकली कलश यात्रा,मेयर गौरव गोयल ने लिया आशीर्वाद
(दिलशाद खान)
(न्यूज़ रुड़की)।कथावाचक आचार्य कैलाश शास्त्री ने शिव महापुराण कथा के पहले दिन भक्तों को भगवान शिव की महिमा बताते हुए कहा कि भगवान शिव सबके पालनहार हैं तथा सभी भक्तों के कष्ट हरने वाले हैं।
आवास विकास में आज से प्रारंभ हुई शिव महापुराण कथा के प्रथम दिन प्रातः कथा स्थल से कलश यात्रा कि प्रारंभ हुआ,जिसमें बड़ी संख्या में भक्तजनों ने भाग लिया।शाम मंत्रोच्चारण के पश्चात कथा प्रारंभ हुई।मेयर गौरव गोयल ने दीप प्रज्वलित किया तथा कथावाचक आचार्य कैलाश शास्त्री का सम्मान किया व उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।कथावाचक आचार्य कैलाश शास्त्री ने कहा कि सच्चे मन से कथा सुनने से भगवान शिव बहुत ही प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों के सभी कष्टों को हर लेते हैं।उन्होंने भगवान शिव की महिमा पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा कहा कि भगवान शिव ही इस जगत के पालनहार है और भगवान शंकर जैसा जगत में कोई दानी नहीं है।उन्होंने कहा कि भगवान शंकर की शरण में आने से सभी के दुख,दर्द व कष्ट दूर हो जाते हैं। इस अवसर पर देवेंद्र सेमवाल,पंडित अरुण ध्यानी,पंडित भरत मैखुरी,पंडित हेमा ध्यानी आदि मौजूद रहे।