रुड़कीं के बीएसएम पीजी कॉलेज के 184 बटालियन के एनसीसी कैडेट्स द्वारा बीएसएम कॉलेज से गणेशपुर टैंक चौक तक निकाली रैली

(दिलशाद खान)

(न्यूज़ रुड़कीं)आज b.s.m. पीजी कॉलेज 184 बटालियन के सभी एनसीसी कैडेट्स द्वारा बीएसएम कॉलेज से रैली निकालते हुए गणेशपुर टैंक चौक तक पहुंचे।

रैली को निदेशक श्री रजनीश शर्मा जी एवं प्राचार्य ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एनसीसी के सभी कैडेट्स द्वारा टैंक और उसके आसपास के क्षेत्र की साफ सफाई की गई। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य एवं एनसीसी इंचार्ज डॉ गौतम वीर जी ने वहां पहुंच कर एनसीसी कैडेट्स का उत्साहवर्धन किया और यहां पर उन्होंने शहीद मेजर दुर्गा मल्ल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

इस अवसर पर बीएसएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ गौतम वीर जी ने सभी कैडेट्स को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से एनसीसी कैडेट्स में देश के प्रति प्रेम, समर्पण और सद्भाव का भाव पैदा होता है। एनसीसी कार्यालय अधीक्षक इंचार्ज रवि कपूर डॉ. संदीप पोसवाल डॉ. सुरजीत सिंह ने भी अपने संबोधन कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स के सभी छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर दीपांशु भारती, अतुल,अभिषेक, गुलशन, अनुष्का, श्रेया, शुभांगिनी,भावना, खुशी आदि उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!