रुड़कीं सिंचाई विभाग नलकूप मंडल में 77वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूम धाम व हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया
(दिलशाद खान)
(न्यूज़ रुड़कीं) 77वां स्वतंत्रता दिवस नगर एवं आसपास के क्षेत्रों में बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर जगह जगह ध्वजारोहण और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । वही रुड़कीं सिंचाई विभाग नलकूप मंडल में 77वा स्वतंत्रता दिवस धूम धाम से मनाया गया ।
मुख्य अभियंता यांत्रिक संजय कुशवाहा व नलकूप मंडल रुड़कीं के अधीक्षण अभियंता शिशिर गुप्ता ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया तथा समस्त नगरवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर शिशिर गुप्ता ने कहा कि आज हमारे देश की आज़ादी का दिन है और हम सभी को मिलजुल कर आज़ादी का जशन मनाना चाहिए। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आजादी का यह पर्व हमें उन शहीदों की अमर गाथाओं का स्मरण कराता है,जिन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए देश को गुलामी की जंजीर से मुक्ति दिलाने के लिए अपनी जानें कुर्बान कर दी ।उन्होंने कहा आज भारत देश को आज़ादी मिली थी इस दिन को महापर्व के रूप में सभी देशवासी मना रहे है जगह जगह कार्यक्रम हर्षोउल्लास व धूम धाम के साथ मनाये जा रहे है।इस अवसर पर संजय कुशवाहा मुख्य अभियंता यांत्रिक,शिशिर गुप्ता जी अधीक्षण अभियंता नलकूप मंडल रुड़कीं, मनोज कुमार अधिशासी अभियंता स्थापना खंड रुड़कीं,दीपक पंवार सहायक अभियंता स्थापन खंड रुड़कीं,आनंद रावत सहायक अभियंता स्थापन खंड रुड़कीं, डिगाराम सैनी सहायक अभियंता सिंचाई कार्यशाला रुड़कीं नलकूप मंडल के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे ।