नगर विधायक प्रदीप बत्रा को राजस्थान विधानसभा चुनाव में मिली बड़ी जिम्मेदारी,समर्थकों में हर्ष

(दिलशाद खान)

(न्यूज़ रुड़की/राजस्थान)।नगर विधायक प्रदीप बत्रा को भाजपा हाईकमान ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देते हुए राजस्थान प्रदेश की राजधानी जयपुर की सीट किशनपोल का चुनाव प्रभारी बनाया है,जिससे नगरवासियों व भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है।जयपुर नगर की 52-विधानसभा किशनपोल मुस्लिम बाहुल्य विधान सभा है,जिसमें कांग्रेस ही लगातार जीतती आयी है और वर्तमान में भी कांग्रेस के मुस्लिम विधायक हैं।किशनपोल विधानसभा में कुल वोटर 1,95,000 हैं,जिनमें मुस्लिम वोटर 1,05,000 की संख्या में हैं।इस विधानसभा में ब्राह्मण वोटर 35,000 वैश्य वोटर 35,000 पिछड़ी जाति के वोटर 10,000 तथा अन्य वोटर की संख्या 10,000 है।विधायक प्रदीप बत्रा को पार्टी ने किशनपोल का चुनाव प्रभारी इसलिये भी बनाया है कि वे भाजपा में उत्तराखंड का एक ऐसा चेहरा है जो हिंदुओं व मुस्लिमों में अपनी मज़बूत पकड़ रखते हैं और काफी संख्या में उनके साथ मुस्लिम भाजपा से जुड़े है।अपनी साधारण और व्यवहार कुशल शैली के चलते सबको साथ लेकर चलने में दक्ष है।आल इंडिया सूफी संत परिषद के महासचिव व अंतरराष्ट्रीय शायर अफजल मंगलौरी, जिलाध्यक्ष भाजपा शोभाराम प्रजापति,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अनीस अहमद आदि ने विधायक प्रदीप बत्रा को जयपुर विधानसभा का प्रभारी बनाये जाने पर बधाई दी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!