ज़िला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी के जन्मदिन पर दी बधाई, किरण चौधरी ने ओबीसी मोर्चा का जताया आभार
(दिलशाद खान)
(न्यूज़ रुड़कीं/ हरिद्वार) रुड़की के जिला पंचायत अतिथि गृह में ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष अनुज सैनी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जिला पंचायत अध्यक्ष, हरिद्वार व प्रदेश उपाध्यक्ष,भाजपा ओबीसी मोर्चा किरण चौधरी के जन्मदिन पर बधाई व शुभकामनाएं दी बधाई देने पहुँचे सभी का किरण चौधरी ने आभार जताया । अनुज सैनी ने कहा कि किरण चौधरी के नेतृत्व में संपूर्ण जिले में विकास कार्य हो रहे हैं और वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं पुष्कर सिंह धामी के विजन को आगे बढ़ते हुए लोगों को लाभ पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं उन्होंने कहा कि किरण चौधरी सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं और सदैव दूसरों की मदद के लिए आगे रहते हैं। स्वागत करने वालों में जिला अध्यक्ष भाजपा ओबीसी मोर्चा अनुज सैनी, जिला सोशल मीडिया प्रभारी अंकित रामपाल, अभिषेक कश्यप मंडल अध्यक्ष, झबरेड़ा ग्रामीण रामदयाल, मीडिया प्रभारी अंकित प्रजापति, महामंत्री सदस्य अंकित,मंत्री अंकित सैनी, जिला मीडिया प्रभारी विकास कश्यप,कोषाध्यक्ष सचिन कश्यप, कोषाध्यक्ष अर्जुन कश्यप, मंत्री संजय कश्यप, सदस्य सोनी कश्यप,सदस्य विपिन कश्यप आदि मौजूद रहे।