रुड़की आईआईटी स्थित एबीएन स्कूल में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर और रक्तदान शिविर लगाया गया,पूजा नंदा ने डॉक्टरों की टीम को किया सम्मानित

(दिलशाद खान)

(न्यूज़ रुड़कीं)आज स्वराज फाउंडेशन की ओर से रुड़की आईआईटी स्थित आदर्श बाल निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर एवं रक्तदान शिविर लगाया गया । सर्वप्रथम मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।

इस अवसर पर कार्यक्रम में पहुंचे रुड़की नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त एसपी गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य मनुष्य की प्रथम आवश्यकता है और इसे हमें समय-समय पर जांच करते रहना चाहिए उन्होंने स्वराज फाउंडेशन के पदाधिकारी की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने यह जांच शिविर लगाकर बहुत अच्छा कार्य किया है । इस अवसर पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा ने कहा कि रक्तदान महादान है इससे ना सिर्फ अन्य का जीवन बचाया जा सकता है बल्कि अपनी शरीर की रक्षा भी होती है। इस अवसर पर एबीएन स्कूल की प्रधानाचार्य कवलजीत कौर ने कहा कि अनाशी ऐप द्वारा जो चिकित्सकों को रजिस्टर्ड किया गया है उससे क्षेत्र की जनता को बहुत लाभ पहुंचेगा, इस अवसर पर स्वराज फाउंडेशन की जिलाध्यक्ष पूजा नंदा ने कहा कि स्वराज फाउंडेशन द्वारा प्रत्येक विद्यालय में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जा रहे हैं तथा इसमें सभी विद्यालयों का सहयोग प्राप्त हो रहा है कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रशांत कपिल ने किया ,बाल निकेतन विद्यालय की प्रधानाचार्य कवलजीत कौर ने स्वराज फाउंडेशन के सभी पदाधिकारी प्रभात गोयल, अनिल पाराशर, पंकज नंदा ,पूजा नंदा और जांच शिविर के सभी चिकित्सकों का धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह के जांच शिविर लगाने से हमारे छात्रों के स्वास्थ्य के साथ-साथ भविष्य भी सुरक्षित होगा इस अवसर पर रक्तदान कर रहे रक्त वीरों को सहायक नगर आयुक्त नगर निगम रुड़की एसपी गुप्ता, विद्यालय की प्रधानाचार्य कवलजीत कौर एवं सभी अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया स्वराज फाउंडेशन की ओर से प्रभात गोयल और अनिल पाराशर ने विद्यालय की प्रधानाचार्य कवलजीत कौर को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया । शिविर में तथा सैकड़ो की संख्या में छात्र उपस्थित रहे चिकित्सकों की टीम में डॉक्टर देवेश शर्मा, रुड़की ब्लड सेंटर की ओर से अखिल सैनी टाटा 1mg की ओर से अजय चौधरी उपस्थित रहे ,फैट फिटनेस टीम की ओर से डॉक्टर पूनम सैनी, एक्यूप्रेशर चिकित्सकों की टीम से डॉक्टर सुभाष चंद्र, स्त्री रोग विशेषज्ञ के रूप में डॉक्टर अर्चना पुंडीर, दंत चिकित्सक के रूप में डॉक्टर नितिन धीमान ने छात्रों और अध्यापकों की जांच की।इस अवसर पर 25 यूनिट रक्तदान किया गया तथा 800 छात्रों की जांच की गई ।इस अवसर पर आदर्श बाल निकेतन के अध्यापक प्रशांत कपिल, गौरव वढेरा, अर्पणा सेठी, कल्पना, निधि, पारुल बालियान, प्रीति, अमित शर्मा, अजय राठी, चेतना, सुमन शर्मा, बबीता अग्रवाल, साधना सिंघल, जसमीत, रूबी राजपूत आदि उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!