नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने छठ पूजा में पहुँचकर सभी श्रद्धालुओं को दी शुभकामनाएँ
(KNEWS18)
(रुड़कीं समाचार) पूर्वांचल एकता समिति द्वारा आयोजित लोक आस्था के महापर्व छठ का रंग पूरे शहर में देखने को मिल रहा है। रविवार को छठ का तीसरा दिन रहा व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया। जबकि कल उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। छठ व्रति खरना के बाद से ही 36 घंटे का निर्जला उपवास करते हैं।शहर के घाटों पर छठ व्रतियों ने डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर भगवान भास्कर की उपासना की। अर्घ्य को लेकर पूरे प्रदेश के अन्य घाटों पर सरकार की तरफ से खास व्यवस्था की गई है। वहीं नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने छठ पूजा में प्रतिभाग कर सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएँ दी साथ ही भगवान सूर्य को जल चढ़ाया उन्होंने कहा सूर्यदेव की वंदना हर किसी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष जे.के.उपाध्याय,सहसंरक्षक एनके शुक्ला,एके सिंह,महासचिव मृत्युंजय श्रीवास्तव,वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि प्रताप शाही,कृष्णा निगम,लेखापरीक्षक अशोक शुक्ला,रघुबीर सिंह,व्यवस्था प्रमुख अश्विनी सिंह,ज्ञान शंकर तिवारी,सह-व्यवस्था प्रमुख विनय पांडेय,भानू चौहान,मधुर पांडेय,धर्मेंद्र भारद्वाज,अनुराग मिश्रा,मीडिया प्रमुख रमन त्यागी,मंजुल श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।