सभी प्रदेश व क्षेत्रवासियों को मंगलौर बसपा विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी की और से 74वे गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई

(दिलशाद खान)
(न्यूज़ मंगलौर) मंगलौर बसपा विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी ने ध्वजारोहण कर 74वा गणतंत्र दिवस बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया। इस अवसर पर मंगलौर क्षेत्र में जगह जगह देशभक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया जिसमें मंगलोर विधायक ने शिरकत की । हाजी सरवत करीम अंसारी ने सभी प्रदेशवासियों व क्षेत्रवासियों को 74 वे गणतंत्र दिवस की शुभकामनाये दी और कहा आज का दिन भारत गणतंत्र रूप में घोषित किया गया था। हमारे देश को स्वतंत्र करने के लिए बहुत से महापुरुषों ने संघर्ष करते करते अपनी कुर्बानी दे दी और ये दिन इतिहास के लिए काफी महत्वपूर्ण माना गया है।उन्होंने सभी से आह्वाहन करते हुए कहा सबसे पहले गणतंत्र दिवस के पवन मौके पर हम उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को याद करें और उन्हें श्रद्धांजलि दें जिन्होंने हमारी स्वतंत्रता के लिए लड़ाई लड़ी और एक स्वतंत्र और लोकतांत्रिक भारत के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उन्होंने कहा इस तरह के कार्यक्रम से देश के प्रति प्रेम, समर्पण और सद्भाव का भाव पैदा होता है।