बीएसएम पीजी कॉलेज में ध्वजारोहण कर 74वा गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया,सांस्कृतिक कार्यक्रमो का किया गया आयोजन
(दिलशाद खान)
(न्यूज़ रुड़कीं) रुड़कीं के बीएसएम इंटर कॉलेज व पीजी कॉलेज में 74 वा गणतंत्र दिवस बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में पहुँचे बीएसएम कॉलेज के प्रबंधक व पूर्व राज्यमंत्री मनोहर लाल शर्मा का कॉलेज स्टाफ ने बुके देकर ज़ोरदार स्वागत किया।
इस मौके पर कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने देशभक्ति के गीतों पर समा बांध दिया। इस दौरान छात्राओं द्वारा बनायी गयी पेंटिंग का अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा जी ने निरक्षण किया और छात्राओं की कला कि सराहना कि। कॉलेज प्रबंधक व पूर्व राज्यमंत्री मनोहर लाल शर्मा ने सभी प्रदेशवासियों व क्षेत्रवासियों को 74 वे गणतंत्र दिवस की शुभकामनाये दी और कहा आज का दिन भारत गणतंत्र रूप में घोषित किया गया था।
हमारे देश को स्वतंत्र करने के लिए बहुत से महापुरुषों ने संघर्ष करते करते अपनी कुर्बानी दे दी और ये दिन इतिहास के लिए काफी महत्वपूर्ण माना गया है। उन्होंने कहा सबसे पहले गणतंत्र दिवस के पवन मौके पर हम उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को याद करें और उन्हें श्रद्धांजलि दें जिन्होंने हमारी स्वतंत्रता के लिए लड़ाई लड़ी और एक स्वतंत्र और लोकतांत्रिक भारत के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।
हम अपने संविधान के निर्माताओं को भी याद करते हैं जिन्होंने आजादी के लिए हमारे संघर्ष के बाद एक ऐसा सविंधान तैयार किया, जिसने हमारे राष्ट्र के लिए एक मार्गदर्शक प्रकाश के रूप में काम किया है और समय की कसौटी पर खरा उतरा है।