रुड़कीं के चाव मंडी में श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में श्री साईं सेवा मण्डल ट्रस्ट द्वारा भंडारे व प्रसाद वितरण का किया गया आयोजन

(KNEWS18 – दिलशाद खान)

(न्यूज़ रुड़कीं) रुड़की श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पावन अवसर पर जहां रुड़की नगर को भव्य रूप से सजाया गया,वहीं नगरवासियो में श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भारी उत्साह दिखा।विभिन्न स्थानों पर धार्मिक,सामाजिक एवं व्यापारी संगठनों के लोगों द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया,तो वहीं शोभायात्रा,सुंदरकांड, दीपोत्सव,दीपदान एवं भव्य आरती का आयोजन भी किया गया।नगर के सभी मंदिरों एवं धर्मशालाओं को फूलों व लाइटों से भव्य रूप से सजाया गया।

वही रुड़कीं के चाव मंडी में श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में श्री साईं सेवा मण्डल ट्रस्ट द्वारा भंडारे व प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। इस मौके पर श्री साईं सेवा मंडल ट्रस्ट रुड़कीं के सदस्यों ने आतिशबाज़ी कर जय श्री राम के ज़ोरदार नारे लगाए। वही लोगो मे भारी उत्साह देखने को मिला पूरा शहर राममय हो गया और इस दिन को दीपावली की तरह धूमधाम से मनाया गया। वही श्री साईं सेवा मण्डल ट्रस्ट के सदस्यों ने अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा पर सभी देश व प्रदेशवासियों को बधाई दी। श्री साईं सेवा मण्डल ट्रस्ट के सदस्यों ने प्रसाद बांटा और सभी सेवादारों ने बड़ चढ़ कर भागेदारी की। वही प्रसाद लेने वालों ने साई सेवा मण्डल ट्रस्ट के सभी सदस्यों की सराहना कि ।इस मौके पर उत्तरांचल पंजाबी महासभा अध्यक्षा पूजा नंदा ने कहा कि पांच सौ वर्षों बाद भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई है,जो भारत और सनातन धर्म के लिए बहुत गौरव की बात है।

वही श्री साईं सेवा मण्डल ट्रस्ट रजी.रुड़की के सदस्य पारस सोई ने कहा भगवान श्री राम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा होना हमारे त्याग,तपस्या और बलिदान का प्रतिफल है।इस अवसर पर पारस सोई, खुशाल मिगलानी, नितिन चौहान, जगदीशलाल कुकरेजा, अंकुर सखुजा, नीटू आहूजा, सचिन अरोड़ा, सुमित अरोड़ा, पारस अरोड़ा,जसमीत सिंह, अंशुल मित्तल, ललित यादव, जीतेश ग्रोवर, मोहित रस्तोगी, अरुण कुमार, रोहित कुमार, सचिन राजपुत, सौरभ सबरवाल, दीपक कश्यप, शिवम रोहिला, अनिल चौधरी, गीत कुकरेजा, जतिन तनेजा रंजना भटनागर, डिंपल सोई,नेहा चौहान, रेनू सखुजा,गीता अरोड़ा, टीना घाघाट, नूपुर धीमान, माया यादव  व अन्य सेवादार मौजूद रहे। 

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!