एसएसपी हरिद्वार व एसपी देहात ने ज़िंदगी बचाने वाले गोताखोर मोनू को किया सम्मानित
(KNEWS18)(दिलशाद खान)
(न्यूज़ रुड़कीं/हरिद्वार) रुड़कीं के गोताखोर मोनू (वालिंटियर) अब तक अपनी जिंदगी में गंगनहर में डूब रहे सेकड़ो लोगों की जान बचा चुके हैं जिनके कार्यो की चारो तरफ सराहना हो रही है।
इसके अलावा वो कई लाशें नहर से निकाल चुके हैं उनके इस जज़्बे को देखकर अधिकारियों और सामाजिक संस्थाओं द्वारा उन्हें क़ई बार सम्मानित भी किया जा चुका है। उनके इस कार्य से खुश होकर एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोभाल व एसपी देहात स्वपन सिंह किशोर ने गोताखोर मोनू को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया ।एसएसपी हरिद्वार ने बताया जो किसी कारण से नहर में डूबने लगते हैं मोनू उनके लिये भगवान बनकर खड़े हो जाते है अब तक व्व सेकड़ो से ज्यादा लोगों को नहर से जीवित निकाल चुके हैं और सैकड़ो लोगों के शवों को नहर से बाहर निकल चुके है इसी मानवीय कार्य के लिए एसएसपी हरिद्वार ने गोताखोर मोनू को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया ।एसएसपी हरिद्वार ने कहा कि एक अच्छे गोताखोर से अपनी जान की परवाह करते हुए निस्वार्थ भाव से पानी में डूबते लोगों की जान बचा रहे हैं नहर में शवों की तलाश के लिए वह पुलिस की हर कदम पर मदद करते हैं पुलिस विभाग उनके सहयोग की भविष्य में भी अपेक्षा करता है। वही मोनू एक गरीब परिवार से है और छोटी से दुकान चलाकर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करते है सम्मान मिलने पर उन्होंने पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया है ।