आगामी गुरु रविदास जयंती को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से कोतवाली मंगलौर में ली गई संभ्रांत व्यक्तियों की गोष्टी*

(दिलशाद खान)
(*न्यूज़ कोतवाली मंगलौर*) आगामी फरवरी माह में गुरु रविदास जी की जयंती को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से थाना कोतवाली मंगलौर पर आज दिनांक 28.1.23 कोतवाली क्षेत्र के समस्त संभ्रांत व्यक्तियों/ग्राम वासियों की गोष्टी ली गई।
गोष्टी में कोतवाली मंगलौर के समस्त संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे गोष्टी में आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु दिशा निर्देश दिए गए साथ ही संभ्रांत व्यक्तियो द्वारा त्योहार को सकुशल संपन्न कराने में पुलिस का सहयोग हेतु आश्वासन दिया गया उक्त गोष्ठी में *क्षेत्राधिकारी मंगलौर श्री पंकज गैरोला, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर श्री मनोज मेनवाल, के अतिरिक्त समस्त ग्राम प्रधान सीएलजी मेंबर व रविदास जयंती समिति के अलग-अलग ग्राम सभाओं के पदाधिकारी तथा अन्य सम्मानित व्यक्ति मौजूद रहे*।