रुड़कीं हरिद्वार विकास प्राधिकरण ने चार अवैध कालोनियों पर की सीलिंग की कार्यवाही,नोकझोक भी हुई

(दिलशाद खान)
(न्यूज़ रुड़कीं) रुड़कीं हरिद्वार विकास प्राधिकरण अवैध निर्माण व अवैध कालोनियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रहा है । टीम का गठन कर आज प्राधिकरण की टीम ने सीलिंग की कार्यवाही की है।प्राधिकरण के एई डीएस रावत का कहना है बिना नक्शे के निर्माण करने वालो को किसी भी सूरत में बक्शा नही जायेगा।आज पहुँची हरिद्वार विकास प्राधिकरण कि टीम ने चार अवैध कालोनियों पर बड़ी कार्यवाही करते हुए सील लगा दी है ।
आज सयुक्त सचिव हरिद्वार-रूडकी विकास प्राधिकरण, हरिद्वार के आदेशों के क्रम में 4 स्थानों पर
जितेंद्र राणा, मोहमदपुर मोहनपुरा
सतपाल, आसफनगर
परवेज़, नया पास माधोपुर
अली, पीरपुरा मंगलोर के खिलाफ कार्यवाही कि गयी है । वही रहमतपुर रोड पर एक कॉलोनी सील नहीं की जा सकी जिसमे मौक़े पर अवैध प्लोटिंगकर्ता श्री वर्मा द्वारा विरोध किया गया, जिसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई है जिस पर जल्द आगे ध्वस्तीकरण की विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
प्राधिकरण की कार्यवाही ए ई डी0एस0रावत व संजीव अग्रवाल (अवर अभियन्ता) तथा प्राधिकरण स्टाफ रवि कुमार , गोविंद सिंह , सोहन तथा गौरव द्वारा सीलिंग की कार्यवाही सम्पन्न की गयी।
