मेरी बढ़ती लोकप्रियता कुछ लोगो नही हो पा रही हज़म अपना रहा है तरह तरह के हथकंडे – दीपक सैनी

(दिलशाद खान)
(न्यूज़ झबरेड़ा) झबरेड़ा के भाजपा नेता दीपक सैनी ने कुछ लोगो पर उनकी छवि धूमिल करने के आरोप लगाये है।दीपक सैनिक का कहना है जो लोग उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे है वो अपने मंसूबे में कभी कामयाब नही होंगे। दीपक सैनी ने कहा उनकी बढ़ती लोकप्रियता को देखकर कुछ लोग बौखला गये क्योंकि झबरेड़ा कज़बे के लोगो का उन्हें हमेशा सपोर्ट मिला है । झबरेड़ा कस्बे के अंदर मेरी बढ़ती राजनीति लोकपीर्यता को लेकर झबरेड़ा के कुछ नेता परेशान हे। भाजपा नेता दीपक सैनी ने वार्ता के दौरान कहा आने वाले नगर पंचायत चुनाव में वो पुरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ेंगे।उन्होंने कहा कज़बे की जनता चाहती है वो चुनाव मैदान में उतरे और जो लोग उनकी छवि धूमिल कर रहे है उन्हें इसका मुँहतोड़ जवाब दें। क्योंकि कस्बे की जनता का रुझान दीपक सैनी की ओर बढ़ रहा है जिसे लेकर कुछ नेताओ की धड़कन बढ़ती जा रही है भाजपा नेता ने कहा की कस्बा झबरेड़ा वासियों के लिए में तत्पर हूं कहा की गलत नेताओ की गंदी राजनीति से में घबराने वाला नही चाहे कितने भी हथकंडे अपना ले झबरेड़े की जनता मेरे साथ हे।