छात्रों पर हुए लाठीचार्ज को उत्तराखंड के इतिहास में काले अक्षरों में लिखा जाएगा- समीर आलम
(दिलशाद खान)
(न्यूज़ रुड़कीं/उत्तराखंड) समाजवादी पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश महासचिव समीर आलम ने कहा कि जिस प्रकार से सरकार के इशारे पर पुलिस ने बेकसूर छात्रों पर लाठीचार्ज किया उसकी मैं कड़ी निंदा करता हूं युवा आज बेरोजगार हैं और उत्तराखंड में एक के बाद एक हो रहे भ्रष्टाचार से युवाओं में बेहद आक्रोश है पेपर लीक कांड को लेकर युवा अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं जब पिछले दिनों से युवा अपने हक की आवाज को लेकर धरना प्रदर्शन दे रहे थे सरकार ने उनकी एक न सुनी और आज जिस प्रकार से प्रदेश के मुख्यमंत्री के ईशारे पर पुलिस ने निर्दोष छात्रों पर लाठीचार्ज किया। यह उत्तराखंड के इतिहास में काले अक्षरों में लिखा जाएगा कि जब हमारे देश का भविष्य हमारे युवाओं के साथ खिलवाड़ हो युव अपने को लेकर चिंतित और अपने भविष्य की सुरक्षा की मांग कर रहे थे तो इस सरकार ने उन पर लाठीचार्ज किया ऐसा निर्दोष छात्रों ने क्या मांग लिया था में सरकार से कि उन पर लाठीचार्ज कराने की नौबत आ गई आखिर लगातार हो रहे पेपर लीक कांड से परेशान छात्रों ने सीबीआई जांच की मांग ही तो की थी ऐसा क्या गलत मांग लिया उत्तराखंड के भविष्य में किस सरकार ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया अगर धामी सरकार इतनी ही बात साफ है तो उसको डर किस बात का है सीबीआई जांच कराने में समाजवादी पार्टी छात्रों के साथ खड़े होकर यह मांग करती है किस सभी भ्रष्टाचार की जांच सीबीआई करें और दूध का दूध पानी का पानी जब से डबल इंजन सरकार दुबारा प्रदेश में बनी है तब से भ्रष्टाचारी ट्रेन इतनी तेरी से दौड़ गई है कभी पटवारी भर्ती घोटाला कभी पुलिस भर्ती घोटाला कभी कोई और घोटाला कभी करोना काल में जांच के नाम पर घोटाला आखिर प्रदेश में चल क्या रहा है या तो सीबीआई जांच हो या फिर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यह स्वीकार करें कि उनकी सरकार में भ्रष्टाचार हुआ है और नैतिकता के आधार पर अपना इस्तीफा दें नहीं तो समाजवादी पार्टी प्रदेश भर में आंदोलन करने को मजबूर होगी।