रुड़कीं विधायक प्रदीप बत्रा ने बांटे मुख्यमंत्री राहत कोष से जारी चेक
(दिलशाद खान)
(न्यूज़ रुड़कीं) आज रुड़की स्तिथ #सेवा_केंद्र में लाभार्थियों को सहायता हेतु “मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष” से जारी चेक वितरित किए गये।
रुड़कीं विधायक प्रदीप बत्रा लगातार आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगो को सरकार की योजनाओं का लाभ दिला रहे है।रुड़कीं के नहर किनारे स्थित कैम्प कार्यालय पर पहुँचे लोगो को आज चेक बांटे गये । चेक मिलने पर सभी ने रुड़कीं विधायक प्रदीप बत्रा का दिल कि गहराईयों से आभार व्यक्त किया।इससे पहले भी रुड़की विधायक बत्रा ने ज़रूरतमंद लोगो को आर्थिक सहायता के चेक बांटे थे। प्रदीप बत्रा को गरीबों का मसीहा कहा जाता है। विधायक निजी तौर पर भी गरीबों, जरुरतमंदों की सहायता करते रहते हैं।
उन्होंने कहा क्षेत्र के हर गरीब के साथ हर दु:ख सुख की घड़ी में खड़ा रहूंगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की कल्याणकारी नीतियों का लाभ जनता को मिल रहा है और अधिकारियों को भी समस्त स्कीमों का लाभ जनता को देने के आदेश दिए गए है। नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि आज हर एक योजना आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को हासिल करने में सहायक साबित हो रही है मोदी जी के नेतृत्व में बीते 8 साल में देश की 135 करोड़ जनता के मन में एक नया विश्वास भरा है।इस मौके पर केपी सिंह,राहुल,मयंक मेहंदीरत्ता,अनीस,शुभम आदि उपस्थित रहे।