September 11, 2024

दो महीने से लापता 10 वर्षीय बालक को झबरेड़ा पुलिस ने दिल्ली से किया सकुशल बरामद

(दिलशाद खान)
(न्यूज़ रुड़कीं झबरेड़ा) पिछले दो महीने से लापता 10 वर्षीय बच्चे को झबरेड़ा थाना पुलिस ने दिल्ली से सकुशल बरामद कर लिया है पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस 10 वर्षीय उसके बेटे को ढूंढने में जुट गयी थी जिसके बाद उन्हें सफलता हाथ लगी।अपने बेटे को देखकर परिजनों के चेहरे खिल गये माँ ने देखते ही अपने बेटे को गले से लगा लिया और बेटे को मिलाने के लिये पुलिस का धन्यवाद किया।

दरअस्ल 23.12.2022 को झबरेड़ा क्षेत्रांतर्गत गुड की चरखी में काम करने वाले राजीव द्वारा उनके 10 वर्षीय बेटे के लापता होने संबंधी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थीमामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार श्री अजय सिंह द्वारा नाबालिक की बरामदगी हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम का गठन किया गया।

गठित पुलिस टीम द्वारा नाबालिक की बरमादगी हेतु सैकड़ो CCTV कैमरों को चैक कर हरिद्वार, सहरानपुर, मु0नगर, दिल्ली आदि जगहों पर जाकर तथा सोशल मीडिया के माध्यम से अभिषेक की तलाश की गई।जिस पर बच्चे के दिल्ली में होने की जानकारी मिली। पुलिस टीम द्वारा तुरंत दिल्ली पहुंच कर CCTV कैमरों व स्थानीय लोगों की मदद से उक्त बालक को आसफ अली रोड़ दिल्ली से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।बच्चे के मिलने पर परिजनों द्वारा हरिद्वार पुलिस का धन्यवाद किया गया।

*पुलिस टीम*
1.संजीव थपलियाल थानाध्यक्ष झबरेड़ा
2.विपिन कुमार चौकी प्रभारी लखनौता
3. कां देवेंद्र
4.कां कुंवर सिंह
5.HG अभिमन्यु

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!