मेहवड़ कला गाँव से उप प्रधान पद पर निर्विरोध चुने गये वसीम अहमद,समर्थकों मे दौड़ी खुशी की लहर
(दिलशाद खान)
(न्यूज़ रुड़कीं) रुड़की ब्लॉक के मेहवड़ कला गांव में उप प्रधान पद पर वसीम अहमद को निर्विरोध चुनने पर समर्थकों में जशन का माहौल है। निर्विरोध चुने जाने पर समर्थको ने फूल माला पेहनाकर उनका ज़ोरदार स्वागत किया।वही उन्हें बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है। गाँव मे पहुँचे समर्थकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी। जैसे ही चुनाव परिणाम आए तो समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई । वही रुड़कीं विधायक प्रदीप बत्रा ने भी निर्विरोध उप प्रधान चुने जाने पर वसीम अहमद को बधाई दी । उन्होंने कहा गांव में बिजली, पानी, सड़क की समस्या का निदान करना मेरी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा की गांवों की हर बुनियादी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कार्य किये जायेंगे ।वही वसीम अहमद ने भरोसा दिलाया कि किसी भी स्तर पर विकास कार्यों में पैसे की कमी नहीं आने दी जाएगी। गांवों में शहरों की तर्ज पर विकास कार्य करवाए जाएंगे उन्होंने कहा कि गांव के विकास के लिए वह हर सम्भव प्रयास करेंगे। कहा सभी को साथ लेकर गाँव का चहुमुखी विकास कराया जायेगा। इस दौरान ग्राम प्रधान शहजाद अंसारी, इसरार अंसारी,एडवोकेट शहजाद,नफीस ठेकेदार, शेरखान, शराफत, इकराम, यासीन आदि शामिल रहे।