रुड़की में हुए शिक्षक सम्मान कार्यक्रम में नगर के पत्रकार इमरान देशभक्त का भी हुआ सम्मान
(दिलशाद खान)
(न्यूज़ रुड़कीं)।उद्घोष:शिक्षा का नया सवेरा कार्यक्रम के अंतर्गत नगर निगम सभागार में हुए शिक्षक अलंकरण समारोह के अवसर पर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाने वाले नगर के पत्रकार व कई संस्थाओं के मीडिया प्रभारी इमरान देशभक्त को सम्मानित किया गया।संस्था की ओर से कार्यक्रम संयोजक संजय वत्स ने कहा कि इमरान देशभक्त समाज की हर वर्ग की समस्याओं को पत्रकारिता के माध्यम से प्रस्तुत करते हैं तथा एक समाज सेवी रुप में भी अपना स्थान बना चुके हैं,इसलिए संस्था इनको सम्मानित करते हुए गौरवान्वित महसूस कर रही है।इस अवसर पर उन्हें पगड़ी एवं स्मृति चिन्ह आदि देकर सम्मानित किया गया।