सपा के प्रदेश सचिव समीर आलम ने मृतकों को 10 लाख और घायलों को 5 लाख देने की मुख्यमंत्री से की मांग
(दिलशाद खान)
(न्यूज़ रुड़कीं) रुड़की में पटाखा गोदाम में हुए हादसे मैं मरने वाले परिवारों को 10 10 लाख की सहायता दे पुष्कर सिंह धामी सरकार
रुड़की के पटाखा गोदाम में आग लगने से चार लोगों की मौत के बाद समाजवादी पार्टी ने गहरा शोक प्रकट किया है समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव समीर आलम ने उत्तराखंड सरकार से मृतक परिवारों को 10 लाख और घायलों को 5 लाख देने की मांग की है समीर आलम ने कहां की रुड़की के इतिहास में यह पहला दिन है जिसमें दो मासूम बच्चे समेत 4 लोगों की इस भीषण हादसे में मौत हुई हो सभी ने कहा कि समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ है और समाजवादी पार्टी सरकार से जल्द से जल्द मौजा दिलाए जाने की मांग करती है समीर आलम ने कहा कि पूरी घटना की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके उन्होंने कहा कि जिन परिवारों के बच्चों की मौत हुई है वह बेहद करीब है और आर्थिक रूप से बेहद कमजोर है जिनके यहां भरण पोषण का भी कोई जरिया नहीं है इसलिए सरकार को उनकी स्थिति को देखते हुए जल्द से जल्द कोई कदम उठाना चाहिए ताकि पीड़ित परिवारों को बड़ी राहत मिल सके समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव समीर आलम ने पुलिस अधिकारी से मांग करते हुए कहा कि रुड़की शहर में चल रहे इस तरह के गोदामों की जांच करनी चाहिए और जहां-जहां भी इस तरह के विस्फोटक गोदाम चल रहे हैं उन पर पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए समाजवादी पार्टी लगातार जनता के बीच रहकर जनता के मुद्दों को प्रमुखता से उठाती रहेगी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी से भी पीड़ित परिवारों की मदद करने हेतु आग्रह किया जा रहा है जल्दी ही पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी से वार्ता कर सहायता राशि देने का काम किया जाएगा इस संबंध में मेरी बात पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी से हो रही है