मेयर गौरव गोयल ने दस नए कूड़ा वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,स्वच्छ और सुंदर बनेगा रुड़कीं
(दिलशाद खान)
(न्यूज़ रुड़की)।मेयर गौरव गोयल ने नगर निगम द्वारा मंगाए गए दस कूड़ा वाहनों का फीता काट एवं हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मेयर गौरव गोयल ने कहा कि नगर रुड़की को साफ-सुथरा बनाने की दिशा में इन कुड़ा वाहनों का उपयोग कर,इससे जहां एक ओर नगर निगम के सभी वार्डों में समय से कूड़ा उठाने उठाने में मदद मिलेगी तो,वहीं दूसरी ओर लोगों के घरों से निकलने वाले गीला एवं सूखे कचरे को खुले स्थानों पर न डालने व गंदगी को फैलने से रोकने में भी मदद मिलेगी।उन्होंने कहा कि नगर स्वच्छ एवं सुंदर बने तथा नगर के किसी भी स्थान पर गंदे कूड़े का ढेर ना लगे,इसके लिए नगर निगम द्वारा कूड़ा वाहनों की व्यवस्था कराई गई है।पार्षद वीरेंद्र गुप्ता,मयंक पाल,आशीष अग्रवाल,नितिन त्यागी, विजय सिंह रावत आदि ने नगर की जनता का आह्वान किया कि वह अपने घरों से निकलने वाले सुखे व गीले कूड़े को अलग-अलग कर इन्ही वाहनों में डालें और नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में अपना सहयोग दें।
उन्होंने कहा कि नगर निगम को प्रदेश में स्वच्छता के क्षेत्र में नंबर वन बनाने में नगर निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ-साथ आमजन का सहयोग भी आवश्यक है। इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त संजय कुमार,एई प्रेम कुमार शर्मा,वित्त अधिकारी प्रशांत कुमार शर्मा,जेई गुरदयाल सिंह,वरिष्ठ लिपिक मोहन सिंह,आयुष शर्मा,अनूप शर्मा,सार्थक गोयल,सुशील शर्मा आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।