September 11, 2024

मैंथोडिस्ट गर्ल्स (पी.जी.) कॉलेज की ओर से डॉक्टर पुष्पांजलि के नेतृत्व में चलाए गए राष्ट्रीय सेवा योजना का हुआ समापन

(दिलशाद खान)

(न्यूज़ रुड़की)।मैंथोडिस्ट गर्ल्स (पी.जी.) कॉलेज की ओर से डॉक्टर पुष्पांजलि के नेतृत्व में चलाए गए राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर समारोह का विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रमों प्रस्तुति के साथ हुआ समापन ।

मुख्य अतिथि मेयर गौरव गोयल तथा विशिष्ट अतिथि एनएसएस जिला समन्वयक एसपी सिंह,ग्राम प्रधान ईसम सिंह,महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.अमिता श्रीवास्तव द्वारा कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए मेयर गौरव गोयल ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत स्वयंसेवी छात्राएं समाज को जागरूक करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

उन्होंने कहा कि भारतीय समाज को समझने के लिए ग्रामीण परिवेश से जुड़कर देखना होगा और उस परिवेश में रहकर ही वहां जागरूकता फैलाई जा सकेगी,जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है।जिला कार्यक्रम समन्वयक एसपी सिंह ने कहा कि सप्ताह भर चलाए गए इस राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीणों को विभिन्न जानकारियों के माध्यम से साक्षरता,स्वच्छता,पर्यावरण एवं नशा मुक्ति के प्रति जागरूक किया गया।

कार्यक्रम के अंत में स्वागत गीत तथा लक्ष्य गीत के बाद अन्य अनेक प्रकार के लोक नृत्य प्रस्तुत किए गए।नुक्कड़ नाटक और देशभक्ति गीतों ने कार्यक्रम में समां बांध दिया।इस अवसर पर शिविर में समय-समय पर आयोजित की गई प्रतियोगिताओं के विजेताओं की घोषणा की गई तथा उन्हें प्रमाण पत्र और मेडल से सम्मानित किया गया।इस सात दिवसीय शिविर में सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी छात्रा का पुरस्कार विदुषी त्यागी,सर्वश्रेष्ठ अनुशासित स्वयंसेवी छात्रा का पुरस्कार नाजिश,सर्वश्रेष्ठ कर्मठ समाजसेवी छात्रा का पुरस्कार विधि शाही,सर्वश्रेष्ठ योगाभ्यासी स्वयंसेवी छात्रा का पुरस्कार रंजना तथा सर्वश्रेष्ठ अनुशासित ग्रुप का पुरस्कार ग्रुप बी.को प्रदान किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.अमिता श्रीवास्तव,प्रवक्ता डॉ.अनुपमा वर्मा,श्रीमती मीरा पाहवा,श्रीमती अंकिता शेट्टी तथा डॉ.कोमल आदि उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!