रुड़कीं विधायक प्रदीप बत्रा ने बजट सत्र के दौरान प्रदेश के खिलाड़ियों के उत्थान को लेकर पूछे प्रशन
(दिलशाद खान)
(न्यूज़ रुड़कीं/उत्तराखंड) आज दिनांक 15 मार्च 2023 को ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में चल रहे बजट सत्र के दौरान विधायक प्रदीप बत्रा के द्वारा प्रशन मैं प्रदेश के खिलाड़ियों के उत्थान के विषय मे प्रशन पूछा कि राज्य सरकार राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को किस प्रकार प्रोत्साहित कर रही है?
इसके अनुपूरक प्रश्न के तौर पर खेल मंत्री श्रीमती रेखा आर्य जी से प्रश्न किया कि
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने हेतु आने- जाने का खर्चा सरकार वहन करेगी?
इसके लिए सरकार की क्या योजना है?
इसके अतिरिक्त विधायक प्रदीप बत्रा के द्वारा यह भी पूछा गया कि जो खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय खेलों जैसे कॉमन वेल्थ गेम, ओलंपिक, एशियंस गेम, डेफ़ ओलंपिक आदि में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किए जाने के क्या मानक है ?
इसके अतिरिक्त उनके द्वारा अनुपूरक प्रश्न के तौर पर ही यह भी पूछा गया कि वर्ष 2021 से 2023 में प्रदेश के कितने खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतकर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है?