रुड़की सिविल लाईन कोतवाली पुलिस ने अवैध चाकू के साथ एक व्यक्ति को धर दबोचा

(दिलशाद खान)
(न्यूज़ रुड़कीं) रुड़कीं सिविल लाईन कोतवाली पुलिस ने अवैध चाकू के साथ गढ़मीरपुर के आस मोहम्मद को दबोच लिया पुलिस को पूछताछ में संतोषजनक जवाब नही दे पाया पुलिस द्वारा आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से अवैध चाकू बरामद हुआ है पुलिस के मुताबिक आस मोहम्मद किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है और न्यायालय में पेश कर दिया है।दरअसल कोतवाली रुड़की से चेतक मोबाइल ड्यूटी में पुलिसकर्मी द्वारा एक व्यक्ति *आस मौहम्मद पुत्र इसूफ निवासी गढमीरपुर कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार को* संदिग्ध अवस्था में अवैध चाकू के साथ इस्लाम नगर रोड से 20 मीटर की दूरी पर दबोच लिया, जो किसी संगीन घटना को अंजाम देने के फिराक में था। पकड़े गये व्यक्ति के विरुद्ध कोतवाली रुड़की पर आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है ।
*पंजीकृत अभियोग-*
मु0अ0सं0-224//2023 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट*बरामदगी-*
एक नाजायज चाकू
*पुलिस टीम-*
1- कानि0 विशन सिंह-कोतवाली रुड़की
2-कानि0 विपिन बतवाल- कोतवाली रुड़की