रुड़कीं सोनाली पार्क गंगनहर में दो युवक डूबे एक को बचाया एक डूबकर लापता,परिवार में मचा कोहराम

(दिलशाद खान)
(न्यूज़ रुड़कीं) रुड़कीं के गंगनहर किनारे बैठे एक युवक का अचानक पैर फिसल गया और वो पानी के तेज बहाव में बहने लगा यह देखकर उसके साथ बैठे उसके दोस्त ने उसे बचाने के लिये गंगनहर में छलांग लगा दी लेकिन उसे बचाने के चक्कर मे दोनों ही युवक पानी के तेज़ बहाव में डूबने लगे तभी आस पास के लोगो ने दोनों को डूबता देख शोर मचा दिया।
चीख पुकार की आवाज़ सुनकर जल पुलिस के जवानो ने गंगनहर में कूदकर दोनों युवकों को बचाने का प्रयास किया लेकिन एक युवक डूबकर लापता हो गया जबकि उसके दोस्त को कड़ी मशक्कत के बाद जल पुलिस ने बचा लिया और गंगनहर से बाहर निकाल लिया इस मौके पर वहां भारी भीड़ जमा हो गयी। वही युवक के गंगनहर में डूबकर लापता होने की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया ।सूचना मिलने पर पहुँचे सौत बी चौकी पुलिस ने युवक से पूछताछ की और दूसरे युवक के बारे में जानकारी जुटाई और परिजनों से संपर्क कर पूरे मामले की जानकारी दी। फिलहाल जल पुलिस के जवान और गोताखोर लापता युवक की तलाश में जुट गए है। दरअसल शेखपुरी निवासी अभिषेक व शिवपुरम निवासी आशीष सोनाली पार्क गंगनहर किनारे बैठे थे तभी आशीष का गंगनहर में पैर फिसल गया तभी आशीष को गंगनहर में डूबता देख अभिषेक ने भी गंगनहर में छलांग लगाकर बचाने का प्रयास किया लेकिन पानी के तेज बहाव में दोनों ही डूबने लगे तभी जल पुलिस के विकास कुमार ने गंगनहर में दोनों युवकों को बचाने का प्रयास किया लेकिन आशीष गंगनहर के तेज बहाव में डूबकर लापता हो गया।