रुड़कीं -गाँव मे मगरमच्छ मिलने से मचा हड़कम्प धनौरी वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

(दिलशाद खान)
(न्यूज़ रुड़कीं/धनौरी) रुड़कीं के ढंढेरी गाँव मे मगरमच्छ मिलने से हड़कम्प मच गया सूचना मिलने पर पहुँची धनौरी वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को रेस्क्यू किया जिसके बाद वन विभाग की टीम मगरमच्छ को अपने साथ ले गई और सुरक्षित जगह पर छोड़ दिया। मगरमच्छ के पकड़े जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली इस मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गयी।
तीन दिन से लगातार भारी बरसात में नदी से निकलकर मगरमच्छ ढंढेरी गाँव मे घुस गया और तालाब में चला गया देर शाम जब मगरमच्छ तालाब से निकलकर बाहर आ रहा था तभी किसी ग्रामीण की नज़र मगरमच्छ पर पड़ी और तुरंत ही वन विभाग की टीम को सूचना दी । मौके पर पहुँचे वन विभाग की टीम में दरोगा नरेंद्र ,आरिफ, रफी और गगन ने मगरमच्छ को रेस्क्यू किया और वन विभाग की टीम मगरमच्छ को अपने साथ ले गई वन विभाग के दरोगा नरेंद्र ने बताया कि मगरमच्छ को गाँव के बाहर ले जाकर गंगा नदी या नहर में छोड़ दिया जाएगा जिससे कि वह दुबारा आबादी में ना आ सके।इससे पहले भी बरसात में मगरमच्छ के आबादी में घुसने के मामले सामने आये थे जिन्हें वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया था।