सभी प्रदेशवासियों व क्षेत्रवासियों को 74वे गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

(दिलशाद खान)
(न्यूज़ रुड़कीं) बीएसएम इंटर कॉलेज में 74वे गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कर देशभक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहुँचे बी.एस.एम शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष व पूर्व राज्यमंत्री मनोहर लाल शर्मा का कॉलेज स्टॉफ द्वारा बुके देकर ज़ोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कॉलेज का स्टाफ व छात्र छात्राएं मौजूद रहे । भारतीय ब्राह्मण समाज व बी.एस.एम शिक्षक संस्थान के उपाध्यक्ष ममतेश कुमार शर्मा एडवोकेट व बी एस एम शिक्षण संस्थान के निर्देशक रजनीश कुमार शर्मा ने प्रदेशवासियों व क्षेत्रवासियों को 74वे गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि 26 जनवरी 1950 को हमारे देश का सविधान लागू किया गया था। तब से प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है।उन्होंने कहा भारत में हर सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में बड़े उत्साह के साथ गणतंत्र दिवस को सेलेब्रेट किया जाता है। भारत के इतिहास में Republic Day का एक खास महत्व है क्योकिं भारतीय स्वतंत्रता से जुड़ी सभी संघर्षों के बारे में गणतंत्र दिवस में बताया जाता है। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में स्कूलों और कॉलेजों में देशभक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया जाता है।इस मौके पर प्राचार्य डॉ गौतम वीर कैप्टन अजय कौशिक,थर्ड ऑफिसर कमल मिश्रा,विकास धीमान,शैलेन्द्र,संदीप गौतम आदि मौजूद रहे।