(दिलशाद खान)
(न्यूज़ रुड़कीं)बिशंभर सहाय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ,द्वारा संचालित रूपचंद शर्मा एजुकेशन ट्रस्ट ने अपने संस्थापक अध्यक्ष रूप चंद शर्मा 14वी पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा का अनावरण एवं प्रवेश विवरणिका का विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में 1008 निरंजनी पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर परम पूजनीय कैलाशानंद गिरि महाराज रहे। स्वामी के कर कमलों द्वारा प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम एवं महाविद्यालय की प्रवेश विवरणिका का विमोचन भी उनके कर कमलों द्वारा संपन्न कराया गया।इस अवसर पर परम श्रद्धा महामंडलेश्वर श्री कैलाशानंद गिरि जी महाराज ने कहा कि स्वर्गीय पंडित रूप चंद शर्मा एक धर्म प्रेमी, शिक्षाविद एवं सामाजिक व्यक्तित्व के व्यक्ति थे उनके आदर्शों से ही आज उनके द्वारा स्थापित शिक्षण संस्थान नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। उनके परिवार द्वारा उनकी जो प्रतिमा शिक्षण संस्थान के परिसर में स्थापित की गई है उसे यह साबित होता है कि उनके वह सब गुण उनके परिवार के सदस्यों में आज भी विद्यमान है मैं ईश्वर से शिक्षण संस्थान के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अरविंद कश्यप ने कहा कि यह एक यादगार व ऐतिहासिक पाल है के आज अपने महाविद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय पंडित रूप चंद शर्मा की प्रतिमा का अनावरण करवा कर एक सच्ची श्रद्धांजलि उनको समर्पित की गई है। इस अवसर पर आचार्य पंडित रमेश सेमवाल, प्रमोद गोयल ,सतीश शर्मा इस अवसर पर शहर के कई गणमान्य अतिथि अरुण शर्मा, आर के शर्मा, विभोर अग्रवाल, रजनीश गुप्ता,अर्पण शेखर गुप्ता, संजय गर्ग, राहुल शर्मा, अरविंद कश्यप, रश्मि चौधरी, पंकज गॉड, मोहित,शुभम शर्मा, पंडित रोहित शर्मा,आचार्य पंडित सचिन शर्मा,करण शर्मा आदि उपस्थित रहे।