रुड़कीं- घर के अन्दर से ज्वैलरी,नकदी और मोबाइल फोन चोरी करने वाला शातिर चोर चढा रुड़की पुलिस के हत्थे
(दिलशाद खान)
(न्यूज़ रुड़कीं) रुड़कीं सिविल लाईन कोतवाली पुलिस ने चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसके पास से पुलिस ने चोरी का माल भी बरामद कर लिया है।रजिवान पुत्र मनसूर अली निवासी ब्रहमपुर ने सिविल लाईन कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी जिसके बाद पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम का गठन किया गठित पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये ।घटना को अंजाम देने वाले 01 शातिर चोर को सोनाली पुल पार कलियर रोड को चोरी किये मोबाइल फोन व पीली धातु के लॉकेट व नकदी के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
दरअसल दिनांक 06.05.2023 को रजिवान पुत्र मनसूर अली निवासी ब्रहमपुर थाना कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार द्वारा थाने पर सूचना दी कि दिनांक 06.05.2023 की रात्रि में वादी तथा वादी के पडोसियों व परिचित के घर से अज्ञात चोर द्वारा *मोबाइल फोन, सोने का लॉकेट, व 4040 रुपये नकदी* चोर कर लिये है, सूचना पर थाने पर अभियोग पंजीकृत कराया गया । घटना की गम्भीरता को देखते हुये *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार* द्वारा घटना के अनावरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये जिसके अनुपालन में कोतवाली *प्रभारी व0उ0नि0 नरेश गंगवार के* द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम गठन किया गया, गठित पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में *सीसीटीवी फुटेज व ठोस सुरागरसी- पतारसी* कर घटना को अंजाम देने वाले 01 शातिर चोर को *सोनाली पुल पार कलियर रोड़ पर* दिनांक 07.05.2023 को चोरी किये *मोबाइल फोन व पीली धातु के लॉकेट व नकदी के साथ गिरफ्तार किया गया* , अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
*पंजीकृत अभियोग-*
मु0अ0सं0 314/2023 धारा 380/411 भादवि
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1-विकास पुत्र मोती लाला निवासी ग्राम सालीयर थाना गंगनहर जनपद हरिद्वार उम्र 19 वर्ष l
*बरामदगी का विवरण*
1- 08 मोबाईल फोन अलग-अलग कम्पनी
2- एक पीली धातु का लॉकेट
3- की नकदी 2030 रुपये
*पुलिस टीम-*
1-व0उ0नि0 नरेश गंगवार -कोतवाली रुड़की
2- उ0नि0 करम सिह चौहान- कोतवाली रुड़की
3-कानि0 168 सुरेन्द्र सिह तोमर- कोतवाली रुड़की