बी एस एम पी जी कॉलेज के छात्रों ने नशे के ख़िलाफ़ निकाली जागरूकता रैली

(दिलशाद खान)

(न्यूज़ रूडकी)।आज ( 11 मई 2023 को) बी.एस.एम. पीजी कॉलेज में एंटी ड्रग्स सेल समिति की तरफ से नशा मुक्ति के विरुद्ध एक रैली का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। नशे को हाथ लगाओगे, मौत को पास बुलाओगे।

नशे को छोड़ो, सुखी जीवन से नाता जोड़ो,जन-जन का यही संदेश, नशा मुक्त हो अपना देश,आदि नारे लगाते हुए यह जागरूकता रैली कॉलेज से लेकर गणेशपुर चौराहे से होते हुए वापस कॉलेज में पहुंची। जागरूकता रैली को महाविद्यालय के निदेशक रजनीश शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि पूरे हरिद्वार जिले में नशीली दवाओं का उपयोग एक गंभीर चिंता के रूप में उभर रहा है। जो देश के सामाजिक आर्थिक कल्याण पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है। इसलिए युवा पीढ़ी में नशीली दवाओं और नशे के दुरुपयोग की महामारी अपना खतरनाक रूप धारण कर ले, इसके लिए हमें आज से ही लोगों को जागरूक करना होगा।


इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर गौतम वीर ने कहा कि आधुनिक जीवन के तनाव के कारण आज के युवाओं की जीवन शैली बदल रही है। उन्होंने कहा कि रचनात्मक कार्यों के अभाव में वह लोग नशे की तरफ बढ़ रहे हैं जिससे परिवार और समाज भी प्रभावित हो रहे है, इसलिए आज हमें यह शपथ लेनी होगी कि हम नशा नहीं करेंगे और अपने किसी जानने वाले को भी नशा करने से रोकेंगे जिससे एक स्वस्थ उत्तराखंड को बनाया जा सकें। महाविद्यालय की एंटी ड्रग सेल की संयोजिका डॉक्टर अलका तोमर ने सभी छात्र छात्राओं को इस बात के लिए बधाई दी कि वह इतनी गर्मी में भी रैली के लिए आए हैं। छात्र-छात्राओं के उत्साह को देख कर मुझे यकीन है कि हम अपने राज्य को नशा मुक्त राज्य बनाने में सफल हो पाएंगे।

एंटी ड्रग्स के सदस्य डॉ सुनीता कुमारी और डॉ सुरजीत सिंह ने भी छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर डॉ एस के महला, डॉ संदीप पोसवाल, डॉ शिखा जैन, डॉ सीमा गुप्ता, डॉ इंदु अरोड़ा, डॉ अर्चना त्यागी, डॉ दीपक डोभाल ,डॉ रीमा सिन्हा सहित अंजलि, आकाश, मोहित, अंकुश, अभिषेक, विशाल, नेहा, प्रो शास्त्री आदित्य सहित भारी संख्या में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!