नेशनल न्यूज़ चैनल में देश के सबसे युवा *चैनल हेड* बने आशिफ एकबाल न्यूज़ इंडिया की कमान अब आशिफ एकबाल के कंधो पर
(दिलशाद खान)
(न्यूज़ दिल्ली) जी हॉं नेशनल न्यूज़ चैनल *न्यूज़ इंडिया 24/7* की कमान अब आशिफ एकबाल के ज़िम्मे तमाम समाचार संपादन का फ़ैसला अब आशिफ एकबाल के ज़िम्मे होगा…बेहतर काम के इनाम के तौर पर न्यूज़ इंडिया के *चैयरमैन सह *प्रधान संपादक *डॉ वी एस तोमर* और चैनल की *एम डी *दीक्षा शर्मा **सहित मैनेजमेंट के इस फ़ैसले की घोषणा ।
विधिवत तौर पर न्यूज़ इंडिया के न्यूज़ रुम में तमाम कर्मचारियों अधिकारियों के समक्ष न्यूज़ चैनल की एम डी दीक्षा शर्मा ने नेशनल एडिटर चंद्रशेन वर्मा सहित तमाम कर्मचारियों एंव अधिकारियों के सामने आशिफ एकबाल को केक खिलाकर किया…
सभी कर्मचारियों की ख़ुशी देखते बन रही थी उन्हें लगा की काम का इनाम ऐसे ही मिलना चाहिए…सभी ने तालियाँ बजाकर स्वागत किया…आशिफ एकबाल की टीम ने अभी कर्नाटक और यूपी नगर निकाय चुनाव की और चुनावी नतीजों की खबरो में चैनल ने बहुत बेहतर प्रर्दशन किया जिसके लिए चैनल के कई कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया… नेशनल न्यूज़ चैनलों की होड़ मे हाल के दिनों में न्यूज़ इंडिया 24/7 चैनल तमाम उतार चढ़ाव के बाद खुद को मज़बूती से प्रदर्शित करता नज़र आ रहा है आशिफ एकबाल के नेतृत्व में…
चैनल में कई प्रादेशिक और राष्ट्रीय चैनल से भी लोग शामिल हो रहे हैं और एक बेहतर टीम तैयार कर और बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद जता रहे हैं आशिफ एकबाल…