नगर निगम रुड़की की बोर्ड बैठक में पार्षदों ने अधिकारियों पर लगाया विकास कार्यों की अनदेखी करने का आरोप
(दिलशाद खान)
(न्यूज़ रुड़की)।नगर निगम सभागार में बोर्ड की बैठक शुरू होते ही पार्षद रविंद्र खन्ना नगर आयुक्त पर आरोप लगाते हुए कमीशन खोर की संज्ञा दे दी,जिस पर नगर आयुक्त ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि मैं पूरे निष्पक्ष तरीके से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहा हूं और नगर हित में विकास कार्यों को पूरा कराने के लिए मेयर एवं सभी पार्षदों का समन्वय बनाकर चलने का उनका प्रयास रहता है।नगर निगम की हुई बोर्ड की बैठक में पार्षदों एवं अधिकारियों के बीच जमकर सवाल-जवाब हुए,वहीं कई पार्षदगण आपस में एक दूसरे से बहस बाजी करते नजर आए।पार्षद बेबी खन्ना,मंजू भारती व शक्ति राणा ने अपने वार्ड में विकास कार्यों के पूरा नहीं कराए जाने पर जबरदस्त नाराजगी व्यक्त की तथा उसके लिए नगर निगम के अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया,वहीं पार्षद मनोज कुमार,चंद्रप्रकाश बाटा,वीरेंद्र गुप्ता,नितिन त्यागी एवं आशीष अग्रवाल ने भी अपने वार्ड के कार्यों को पूरा कराए जाने की मांग रखी।यूजर चार्ज को समाप्त करने,नाला गैंग बनाकर बरसात से पूर्व सभी नालों की सफाई,रामपुर रोड की बदहाल स्थिति,दिवंगत पार्षद डिंपल सैनी की स्मृति में द्वार के निर्माण को शीघ्र कराए जाने की मांग भी पार्षदों द्वारा प्रमुखता से उठाई गई।
पार्षदों का यह भी कहना था कि अपने-अपने वार्डों के विकास कार्यों को लेकर उन्हें अधिकारियों के चक्कर लगाने पड़ते हैं,किंतु उन्हें मात्र झूठे आश्वासन दे दिए जाते हैं,जिससे वार्ड के विकास कार्य अधर में ही लटके हुए हैं।इस पर नगर आयुक्त विजयनाथ शुक्ल ने माफी मांगते हुए कहा कि यदि किसी अधिकारी द्वारा इस तरह की बात पार्षदों से की गई है तो वह इसका संज्ञान लेंगे।बैठक के समापन पर मेयर गौरव गोयल ने कहा कि नगर निगम में विकास कार्य पूरी प्राथमिकता के तौर पर संपन्न कराना उनका संकल्प है और सभी पार्षदों व अधिकारियों को विश्वास में लेकर वे कार्य कर रहे हैं। प्रदेश में जीरो टोलरेंस वाली भाजपा की सरकार है और वह भी पूरी ईमानदारी एवं निष्पक्षता के साथ नगर हित के कार्यों को पूरा कराने में लगे हुए हैं।इस अवसर पर पार्षद हेमा बिष्ट,दया शर्मा,पंकज सतीजा,अनूप राणा,डॉ.नवनीत शर्मा,धीरज पाल,विवेक चौधरी,मोहसिन अल्वी,मोहम्मद जावेद,सहायक नगर आयुक्त एसपी गुप्ता,अब्दुल कय्यूम,प्रेमचंद शर्मा आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।